फीडे और कार्लसन के "फ्रीस्टाइल शतरंज टूर " के बीच विवाद गहराया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 07:46 PM (IST)

फीडे और कार्लसन के "फ्रीस्टाइल शतरंज टूर " के बीच विवाद गहराया

नई दिल्ली ( अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फीडे ) और "फ्रीस्टाइल चेस टूर" के आयोजकों के बीच विश्व चैंपियनशिप के दर्जे को लेकर विवाद गहरा गया है। हाल के दिनों में दोनों पक्षों के बीच इस टूर्नामेंट को मान्यता देने को लेकर कई दौर की चर्चाएँ हुईं, लेकिन कोई ठोस समझौता नहीं हो सका। फीडे ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने सहयोग की पूरी कोशिश की, जिसमें 2025 में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को विशेष छूट देने जैसी पेशकश शामिल थी। इसके बावजूद, "फ्रीस्टाइल चैस टूर" ने फीडे की विश्व चैंपियनशिप के अधिकार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और इसे एक निजी आयोजन के रूप में जारी रखने का फैसला किया, जिसमें केवल आमंत्रित शीर्ष खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा। । कुछ दिन पहले ही पाँच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद नें इस टूर से अपना नाम वापस ले लिया था ,जो खुद फीडे के उपाध्यक्ष है ।

फीडे का कहना है कि एक सच्ची विश्व चैंपियनशिप में समावेशिता और पारदर्शिता होनी चाहिए, जहाँ सभी खिलाड़ियों को योग्यता के आधार पर अवसर मिले, जैसा कि फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकिल में होता है। फीडे ने इस टूर्नामेंट के नाम में "वर्ल्ड चैंपियनशिप" शब्द के प्रयोग पर भी आपत्ति जताई है।

कार्लसन नें मांगा फीडे अध्यक्ष का इस्तीफा

इस विवाद के बीच, विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ फीडे के अध्यक्ष अर्कादी द्वोर्कोविच से इस्तीफे की माँग की है। कार्लसन ने उन पर खिलाड़ियों पर दबाव बनाने, शक्ति के दुरुपयोग और वादों को तोड़ने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि कार्लसन ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जर्मन उद्यमी जान हेनरिक ब्युटनर के साथ मिलकर की थी।

इस विवाद का मुख्य कारण "वर्ल्ड चैंपियनशिप" शब्द का प्रयोग है।

फिडे ने इस टूर के आयोजनों में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों से आधिकारिक विश्व चैम्पियनशिप चक्र के लिए पात्र बने रहने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा था। फ्रीस्टाइल टूर ने फिडे की प्रतिक्रिया की आलोचना की लेकिन इस साल अपने ग्रैंड फिनाले के लिए विश्व चैम्पियनशिप शब्द के उपयोग को स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की। इसके मायने यह है कि खिलाड़ियों को अब फिडे से छूट लेने के लिए हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होगी।

PunjabKesari

कार्लसन ने ड्वोरकोविच के कुछ व्यक्तिगत संदेशों को साझा करते हुए कहा कि रूस के इस पूर्व खिलाड़ी ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप से पहले उनके पिता को भेजे एक संदेश में खिलाड़ियों को इससे बाहर रखने का वादा किया था। कार्लसन ने कहा, ‘‘मुझे न्यूयॉर्क में रैपिड और ब्लिट्ज स्पर्धा खेलने के लिए मनाने के लिए आपने (ड्वोरकोविच) 19 दिसंबर को मुझे लिखा था। इसमें मेरे पिता को भेजे संदेश में कहा गया था, ‘बस आपको और मैग्नस को एक संदेश देना चाहता हूं कि मान्यता के मामले में फिडे और फ्रीस्टाइल के बीच जो भी हो, इससे खिलाड़ी प्रभावित नहीं होगें। खिलाडी अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे और उनके खिलाफ कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं होगी'।'' उन्होंने कहा, ‘‘आपने उस दिन बाद में यह भी कहा था, ‘अगर (फिडे) परिषद में मेरी बात को महत्व नहीं मिलेगा तो तो मैं पद छोड़ दूंगा'। खिलाड़ियों को अस्वीकार्य छूट पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करके आप अपने वादे से मुकर गए हैं। क्या आप इस्तीफा देंगे?" कार्लसन के बयान पर अभी तक फिडे या ड्वोरकोविच से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

क्लासिक बाजियों वाले पांच दौर के फ्रीस्टाइल टूर का पहला चरण छह फरवरी से जर्मनी में शुरू होगा। इसके बाद पेरिस (अप्रैल), न्यूयॉर्क (जुलाई), नयी दिल्ली (सितंबर) और केप टाउन (दिसंबर) में टूर्नामेंट की योजना बनायी गयी है। मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश टूर के आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए सूचीबद्ध खिलाड़ियों में से एक हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News