फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – नेपोमिन्सी और कारूआना की जीत से शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 11:59 AM (IST)

मेड्रिड स्पेन ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडिडैट शतरंज के पहले ही राउंड में रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और चार में से दो मुकाबलों में परिणाम निकले जबकि दो बाज़ियाँ अनिर्णीत रही । पहले दिन रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारूआना जीत दर्ज कर शुरुआती बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे । सबसे पहली जीत दर्ज की नेपोमिन्सी नें ,उन्होने काले मोहरो से खेलते हुए टॉप सीड चीन के डिंग लीरेन को इंग्लिश ओपनिंग में 32 चालों में पराजित किया इसके बाद बारी थी कारूआना की जिन्होने हमवतन हिकारु नाकामुरा को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन में 50 चालों में पराजित किया । अन्य दो मुकाबलों में पोलैंड के यान डूड़ा नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से तो अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से बाजी ड्रॉ खेलते हुए अंक बांटा । 8 खिलाड़ियों के बीच दोहरे राउंड रॉबिन आधार पर कुल 14 राउंड के इस टूर्नामेंट का विजेता विश्व विजेता मेगनस कार्लसन को विश्व खिताब की चुनौती देगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News