फीडे कॉर्पोरेट विश्व शतरंज चैंपियनशिप – एलआईसी और टीसीएस रहे तीसरे स्थान पर

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे कॉर्पोरेट विश्व शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन सभी भारतीय टीम ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी और प्ले ऑफ से बाहर हो गयी हालांकि एलआईसी इंडिया और टीसीएस चेन्नई नें अपने अपने ग्रुप मे तीसरा स्थान हासिल किया नियमानुसार सिर्फ पहले स्थान पर रहने वाली टीम ही प्ले ऑफ मे पहुँचने मे सफल रही  । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की टीम किण्डेर्ड और विश्व नंबर 6 अनीश गिरि की टीम ओप्तिवर भी प्ले ऑफ मे जगह नहीं बना सकी ।

भारत की एलआईसी इंडिया वर्ग सी मे 38 टीम मे तीसरे स्थान पर रही । एलआईसी नें छह मैच खेलकर 3 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल 8 अंक बनाए । टीम की ओर से इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें सबसे ज्यादा 6 मे से 5.5 अंक बनाए । इस वर्ग मे हंगरी की टीम मॉर्गन स्टेनली 12 अंको के साथ पहले स्थान पर रहकर प्ले ऑफ मे पहुंची ।

वर्ग ई मे भारत की टीसीएस चेन्नई चार जीत 1 ड्रॉ और 1 हार से कुल 9 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर रही । टीम की ओर से आर प्रग्गानंधा  नें 1 हार और 5 जीत दर्ज की पर टीम का सफर  आगे नहीं बढ़ सका ।

वर्ग सी मे अक्षयकल्पा बेंगलुरु से खेल रहे निहाल नें 6 मैच मे 5.5 अंक बनाए पर टीम के खराब खेल के चलते टीम 30 वे स्थान पर रही ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News