विश्व शतरंज ट्रेनर कमीशन के महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे भारत के विशाल सरीन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के प्रसिद्ध शतरंज प्रशिक्षक और इंटरनेशनल मास्टर और फीडे सीनियर ट्रेनर विशाल सरीन को विश्व शतरंज संघ नें विश्व ट्रेनर कमीशन में काउन्सलर के पद पर पदोन्नित किया है । यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय ट्रेनर है । ज्ञात हो की पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता और प्रसिद्ध महिला शतरंज ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव के कोच विशाल सरीन कई मौको पर भारतीय टीम के कोच भी रहे है । इससे पहले विशाल ट्रेनर कमीशन में एक सदस्य के तौर पर शामिल थे । विश्व ट्रेनर कमीशन में एक चेयरमैन ,एक सेक्रेटरी और चार काउन्सलर होते है जबकि 13 सामान्य सदस्य होते है । विशाल के अलावा मोरक्को के अदनानी मोकलिस ,यूएसए के मेलिकेस्त खचियान और रूस के मिखाइल कोबालिया को भी काउन्सलर के पद पर नियुक्त किया गया है । 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News