विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज : वैशाली के पास विश्व खिताब जीतने का सुनहरा मौका , पुरुष वर्ग में चुनौती समाप्त
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 10:53 PM (IST)
न्यू यॉर्क ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप के पहले दिन शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट के लीग चरण के मुक़ाबले खेले गए जिसमें भारत की आर वैशाली नें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ में प्रवेश कर लिया है । रैपिड में अपने निराशाजंक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए वैशाली नें ब्लिट्ज़ में हुए 11 राउंड में 8 जीत और 3 ड्रॉ के साथ बेमिशाल प्रदर्शन करते हुए 9.5 अंक बनाकर प्ले ऑफ में प्रवेश किया । अब क्वाटर फाइनल में उनका सामना चीन की ज़ू जिनर से होगा । बड़ी बात यह रही है की वैशाली नें एक भी मुक़ाबला नहीं हारा और अपराजित रही , इस दौरान उन्होने सातवे राउंड में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे , आठवे राउंड में पूर्व विश्व चैम्पियन रूस की गुनिना वालेंटीना और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन रूस की पोलिना शुवालोवा को पराजित किया जबकि पांचवें राउंड में रूस की लागनों काटेरयना और और नौवे राउंड में चीन की लेई टिंगजे से ड्रॉ खेला । प्ले ऑफ के अन्य खियालड़ियों में चीन की लेई टिंगजे, जु वेंजून और ज़ू जिनर , रूस की लागनों काटेरयना, गुनिना वालेंटीना, यूएसए की यिप करीस्सा और कज़ाकिस्तान की बीबिसारा असुबाएवा है । भारत की विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी टाईब्रेक के कारण दुर्भाग्यवश नौवे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गयी ।
पुरुष वर्ग में नॉर्वे के पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन की ब्लिट्ज़ के साथ वापसी हो गयी और लीग चरण में कार्लसन तीसरे स्थान पर रहे । भारत की मुख्य उम्मीद अर्जुन एरिगासी और प्रज्ञानन्दा आर प्ले में जगह नहीं बना सके ।