फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज –   हम्पी - हरिका नें ड्रॉ से की शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 06:25 PM (IST)

Photo - Fide / David Llada

म्यूनिख , जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के पहले राउंड में भारत की दोनों सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें पहले राउंड में ड्रॉ खेलकर आधा अंक बनाते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की है । दरअसल दोनों नें पहले राउंड में आपस में मुक़ाबला खेला जो की बेनतीजा रहा । सफ़ेद मोहरो से खेल रही हरिका नें राजा के सामने वाले प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की जिसके जबाब में हम्पी नें पेट्रोफ डिफेंस का सहारा लिया और मोहरो की लगातार अदला बदली के बीच हाथी के एंडगेम में 41 चालों में दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए ।

PunjabKesari

पहले राउंड में रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,चीन की तान झोंग्यी ,जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ और जॉर्जिया की नाना दगनिडजे ने जीत दर्ज की उन्होने क्रमशः पोलैंड की अलीना काशलिनस्काया ,चीन की झू जिनर , जर्मनी की दिनारा वैगनर और कज़ाकिस्तान की जानसाया अब्दुमालिक को पराजित किया । जबकि उक्रेन की मारिया मुजयचूक और अन्ना मुजयचूक नें आपस में आधा अंक बांटा । दूसरे राउंड में हम्पी का सामना अब्दुमालिक से होगा तो हरिका जिनेर से टक्कर लेंगी ।

देखे हम्पी हरिका के बीच हुए मुक़ाबले का विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News