विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 6 : नेपो से जीतकर डिंग नें फिर किया स्कोर बराबर

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 08:00 PM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 इस सदी की सबसे ज्यादा परिणाम देने वाली और सबसे करीबी मुक़ाबले वाली चैंपियनशिप बनती नजर आ रही है ,जहां इससे पहले हुई विश्व चैंपियनशिप मे अधिकतर मुक़ाबले ड्रॉ होते थे जबकि बड़ी मुश्किल से कोई एक खिलाड़ी जीत दर्ज करता था वहीं इस बार अब तक हुए छह राउंड मे चार मैच के परिणाम सामने आ चुके है ।

PunjabKesari

छठे राउंड मे एक अंक पीछे चल रहे चीन के डिंग लीरेन नें एक बार फिर वापसी की और रूस के यान नेपोमनिशी को सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया है । 14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप मे अब 8 राउंड और खेले जाने बाकी है ।

PunjabKesari

सफ़ेद मोहरो से लंदन सिस्टम ओपनिंग खेलकर डिंग नें आज विशेषज्ञो को भी चौंका दिया , हालांकि नेपो नें 20वीं चाल तक खेल का संतुलन बनाए रखा पर पहले उन्होने इसी चाल मे वजीर की अदला बदली नहीं करने का निर्णय लिया और फिर 22वीं चाल मे प्यादे की गलत चाल से डिंग को आक्रामक खेलने का मौका दे दिया , राजा की कमजोर स्थिति के चलते डिंग नें 44 चालों मे जीत दर्ज की । अगला राउंड अब एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News