FIFA 2022 : ईरानी खिलाड़ियों ने नहीं गाया राष्ट्रगान, जानें वजह
punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 10:12 PM (IST)

दोहा : ईरान के खिलाडिय़ों ने फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच से पूर्व सोमवार को राष्ट्रगान न गाकर स्वदेश में चल रही अशांति को लेकर विरोध प्रकट किया। ईरान के कप्तान अलिरेजा जहांबख्श ने मैच से पहले कहा था कि देश में चल रहे सरकार-विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए राष्ट्रगान गाने से इनकार करने का फैसला टीम मिलकर लेगी।
Iranian National Football(soccer) team wears all black to cover their country's colors in protest of the death of Mahsa Amini. pic.twitter.com/eicXK2pcJU
— Chris Walker (@WalkerATX) September 27, 2022
यह भी पढ़ें :- 200 पाऊंड में मिल रहा खाना, FIFA फैंस बोले- इससे अच्छा होस्टल में मिलता है
खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जब मैच से पहले राष्ट्रगान गाने का समय आया तो ईरानी एकादश गंभीर चेहरों के साथ चुपचाप खड़ी रही। उल्लेखनीय है कि ईरान में 22 वर्षीय महसा अमीनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से देशभर में सरकार-विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- जूड बेलिंघम ने विश्व कप में बनाया इंगलैंड के लिए बड़ा रिकॉर्ड, हासिल की यह उपलब्धि
अमिनी को उनकी मृत्यु से 3 दिन पहले इस्लामिक गणराज्य में महिलाओं के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। ईरान के कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए राष्ट्रगान गाने और अपनी जीत का जश्न मनाने से गुरेज किया है।
यह भी पढ़ें :- आप बताएं क्या सजा दें- FIFA कवरेज में टीवी रिपोर्टर का सामान चोरी, मिला यह जवाब