फीफा अध्यक्ष इंफेंटिनो लाए चीन में होने वाले क्लब विश्वकप को स्थगित करने का प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 08:23 PM (IST)

ज्यूरिख : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इंफेंटिनो ने 2021 में चीन में होने वाले फीफा क्लब विश्वकप को स्थगित करने का बुधवार को प्रस्ताव दिया। इंफेंटिनो ने एक बयान में कहा कि क्लब विश्वकप को 2021, 2022 या 2023 में ले जाया जा सकता है क्योंकि कोरोना के कारण यूरो कप 2020 और कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंटों को जून-जुलाई 2021 के लिए स्थगित कर दिया गया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के जून-जुलाई महीने को नए फीफा क्लब विश्वकप के लिए सुरक्षित रखा गया था। फीफा चीनी सरकार और चीनी फुटबॉल संघ से बातचीत करेगा कि क्लब विश्वकप को 2021, 2022 या 2023 के लिए स्थगित कर दिया जाए। यूरो कप और कोपा अमेरिका कप को 2021 में ले जाने से क्लब विश्वकप का आयोजन मुश्किल होगा।

PunjabKesari

क्लब विश्वकप फीफा का नया टूर्नामेंट है जो हर 4 साल बाद आयोजित होगा जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी। चीन को अक्टूबर 2021 में इस विश्वकप के पहले संस्करण की मेजबानी दी गई थी। चीन की क्लब विश्वकप की आयोजन समिति ने कहा है कि वह इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी संबंधित मामलों के लिए फीफा के नजदीकी संपर्क में रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News