फीफा महिला विश्व कप:  फ्रांस और जर्मनी की लगातार दूसरी जीत

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 02:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मेजबान फ्रांस और जर्मनी ने फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दूसरी जीत दर्ज करके नाकआउट में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। फ्रांस ने ग्रेनोबल में खेले गए ग्रुप ए के मैच में नार्वे को 2-1 से हराया। उसकी तरफ से वेलेरी गाविन ने 46वें मिनट में गोल किया लेकिन वेंडी रेनार्ड के 54वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से नार्वे बराबरी करने में सफल रहा। 

PunjabKesari

फ्रांस को 72वें मिनट में पेनल्टी मिली जिस पर इयुगेनी ली सोमेर ने गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। फ्रांस के अब दो मैचों में दो जीत से 6 अंक हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है। ग्रुप ए में ही नीस में खेले गए मैच में नाईजीरिया ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। उधर वेलेंसियेनस में खेले गए ग्रुप बी के मैच में जर्मनी ने सारा डीब्रिट्ज के 42वें मिनट में किए गए गोल की मदद से स्पेन को 1-0 से पराजित किया। यह जर्मनी की लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके 6 अंक हो गए हैं। स्पेन के दो मैचों में तीन अंक हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News