फीफा विश्व कप 2022 : नीदरलैंड ने यूएसए को 3-1 से हराया
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 10:39 PM (IST)

खेल डैस्क : फीफा विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएसए को 3-1 से हरा दिया। मुकाबले की शुरूआत से ही नीदरलैंड ने यूएसए के खिलाडिय़ों पर दबदबा बनाए हुआ था। वैसे भी नीदरलैंड के खिलाफ अमरीका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अमरीकी टीम जब पहला गोल खा लेती है तो उनके लिए फीफा विश्व कप में जीतना मुश्किल हो जाता है। ऐसा 25 बार हुआ है। 19 बार विपक्षी टीम जीती है जबकि पांच बार मुकाबले ड्रा हुए हैं। नीदरलैंड टीम अपने पिछले 11 विश्व कप मुकाबलों में अजेय रही है। इस दौरान उन्होंने 8 जीत और 3 ड्रा खेले हैं। यह उनका विश्व कप में सबसे लंबा और सफल सफर है।
अमरीका के लिए पहला गोल मेम्फिस डेपे ने गेम के 10वें मिनट में किया। इसके बाद 45वें मिनट में डेले ब्लिंडने दूसरा गोल अमरीका को 2-0 की बढ़त दिला दी। 76वें मिनट में यूएसए के हाजी राइट ने गोल कर स्कोर 2-1 जरूरत किया लेकिन 81वें मिनट में डेंजल डुमफ्रिज ने गोल दागकर नीदरलैंड को 3-1 की विजयी बढ़त दिला दी।
ऐसा रहा आंकड़ों का खेल
नीदरलैंड ने रखी 3-4-1-2 की रणनीति
नीदरलैंड ने अमरीका के खिलाफ मैच में 3-4-1-2 की रणनीति अपनाई थी। जबकि यूएसए 4-3-3 की रणनीति के साथ उतरी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

सुरजीत हत्याकांड का खुलासाः पत्नी ने पति का इलाज कराने के लिए तांत्रिक को बुलाया, उसी को दे दी सुपारी

घरेलू झगड़े ने लिया खतरनाक रूप, पत्नी ने दांतों से काटी पति की जीभ, डॉक्टरों ने 15 टांके लगाकर जोड़ी

उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नबदास का निधन, इलाज के दौरान तोड़ा दम

दर्दनाक हादसा : लैंटर गिरने से मलबे के नीचे दबे लोग, मची अफरा-तफरी