एफआईएच महिला नेशन्स कप : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 10:25 PM (IST)

वालेंशिया : पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को यहां एफआईएच नेशन्स कप में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की जिससे वह पूल में शीर्ष पर रही। भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का ने 14वें और गुरजीत कौर ने 59वें मिनट में गोल दागे। इससे टीम पूल बी के सभी मैच जीतने में सफल रही।
दुनिया की 8वें नंबर की टीम भारत ने नौ अंक से पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसने इससे पहले मैचों में चिली को 3-1 से और जापान को 2-1 से शिकस्त दी थी। 8 टीमों का यह टूर्नामेंट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ‘प्रोमोशन-रेलीगेशन’ की प्रणाली आरंभ करेगा। इसमें चैम्पियन टीम को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में ‘प्रोमोट’ किया जाएगा जो अगले साल होने वाले एशियाई खेलों तथा 2024 पेरिस ओलिम्पिक के लिए अहम टूर्नामेंट होगा।