INDW vs SAW : स्नेह राणा के 5 विकेट, भारत ने द अफ्रीका को 15 रन से हराया
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 06:03 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका महिला ट्राई-सीरीज 2025 के दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला को 36 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी इस मैच का टर्निंग पॉइंट रही। उनके 5 विकेट ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इसके अलावा, प्रतिका रावल की 78 रनों की पारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। स्नेह राणा को उनकी शानदार 5 विकेट हॉल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत का अब अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ होगा।
𝗛𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘁𝘂𝗿𝗻 𝗮 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗶𝗻 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝘁𝗲𝗮𝗺’𝘀 𝗳𝗮𝘃𝗼𝘂𝗿 𝗳𝘁. 𝗦𝗻𝗲𝗵 𝗥𝗮𝗻𝗮 💪
— FanCode (@FanCode) April 29, 2025
A clutch 5/43 when it mattered most, sealing a 15-run win for India 👏#INDvSA #TriSeries #ODISeries | @SnehRana15 @RCBTweets @imfemalecricket @BCCIWomen @ESPNcricinfo pic.twitter.com/9JOtfV8Kg2
भारत : 276/6 (50 ओवर)
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। स्मृति मंधाना (30) और प्रतिका रावल ने 83 रनों की सलामी साझेदारी के साथ मजबूत शुरुआत दी। प्रतिका ने 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उनकी शानदार फॉर्म झलकी। मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 रन बनाकर नाबाद रही। निचले क्रम में रिचा घोष और दीप्ति शर्मा ने उपयोगी योगदान दिया, जिससे भारत ने 276/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 2/55 और नादिन डी क्लर्क ने 1/39 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका : 240/10 (49.2 ओवर)
277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखा। लॉरा वोल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पारी को संभाला, लेकिन स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। राणा ने 5 विकेट झटके, जिसमें सुने लूस (28) का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था। दक्षिण अफ्रीका की पारी 240 रनों पर सिमट गई, जिसमें कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और श्री चारानी ने भी उपयोगी गेंदबाजी की।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका महिला : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, काराबो मेसो (विकेटकीपर), सुने लुस, एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायॉन, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास।
भारत महिला : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरानी।