रणजी ट्रॉफी का पहला राउंड खत्म : सामने आई टॉप स्कोरर की लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 11:01 PM (IST)
खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी 2023-24 का पहला राउंड सोमवार को समाप्त हो गया। मणिपुर को एक पारी और 69 रन से हराकर फिलहाल महाराष्ट्र 7 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। विदर्भ छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि सौराष्ट्र 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालना सार्थक होगा। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा सबसे आगे हैं। उन्होंने एक ही मैच में 243 रन बनाए हैं, जबकि कर्नाटक के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल 193 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024 में शीर्ष 10 सर्वाधिक रन
चेतेश्वपर पुजारा (एसएयू) 1 मैच, 243 रन
देवदत्त पडिक्कल (केएनटीकेए) 1 मैच, 193 रन
आरके भुई (एपी) 1 मैच, 175 रन
यूआर कुमार (गुजरात) 1 मैच, 165 रन
आर पराग (असम) 1 मैच, 163 रन
केवी सिद्धार्थ (गोवा) 1 मैच, 155 रन
एआर बावने (महा) 1 मैच, 153 रन
पीके गर्ग (यूपी) 1 मैच, 150 रन
एसटी पॉल (त्रिपुरा) 1 मैच, 144 रन
ए जुयाल (यूपी) 1 मैच, 143 रन
रणजी ट्रॉफी के दौरान बड़े नाम का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। चेतेश्वर पुजारा जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना नहीं गया था, ने अपने पहले ही मुकाबले में 243 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया। इसी तरह युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भले ही दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने भी अपनी दावेदार मजबूत कर दी। इसके अलावा असम की ओर से रियान पराग 82 गेंदों पर 154 रन बनाकर चर्चा में रहे। रियान ने अपनी पारी के दौरान 12 छक्के भी जड़े थे। हैदराबाद, मुंबई, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, बड़ौदा अपने मुकाबले जीत चुके हैं।