IPL 2019: CSK के कोच फ्लेमिंग ने हार्दिक पांड्या के बांधे तारीफों के पुल, कही ये खास बात

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 12:21 PM (IST)

मुंबई: हार्दिक पंड्या ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से बुधवार को यहां न सिर्फ मुंबई इंडियन्स को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर 37 रन से जीत दिलाई बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को भी अपना मुरीद बना दिया। पांड्या ने केवल आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए और फिर 20 रन देकर चेन्नई के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इनमें चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल है। 

PunjabKesari
फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं पांड्या का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वह लाजवाब खिलाड़ी है। वह आत्मविश्वास से भरा है। ऐसा लगता है कि उसके पास वह माद्दा है जो कि वह डेथ ओवरों में कर रहा है। टीमों को अब उसको रोकने के लिए रणनीति बनानी चाहिए। हमने जो कुछ किया हम उससे खुश हैं कि लेकिन हम अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल नहीं कर पाए।’ 

PunjabKesari
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘वह बेजोड़ खिलाड़ी है। मेरा मानना है कि वह मुंबई और भारतीय टीम में बेहद खास खिलाड़ी है। अगर आप उस पर अंकुश लगा सकते हो तो मैच जीत सकते हो। लेकिन आज उसने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया।’ फ्लेमिंग ने इस पर सहमति जताई कि टी20 मैच चार घंटे तक नहीं खिचना चाहिए जैसा कि बुधवार को हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैच समय पर समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। ओस के कारण नमी अपनी भूमिका निभाती है। क्रिकेट उसी गति से खेला जाता है जैसा उसे खेला जाना चाहिए।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News