फार्म हासिल करने के लिए फिटनेस और बल्लेबाजी पर खास ध्यान दे रहा हूं: ब्रेथवेट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 04:18 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन: बल्लेबाजी में लय पाने के लिए जूझ रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि वह इसके लिए अपनी फिटनेस और खेल के तरीके में बदलाव करने पर ध्यान दे रहे हैं। ब्रेथवेट ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों (टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) की मौजूदा श्रृंखला में नौ, 10 और शून्य रन की पारियां खेली हैं। 

PunjabKesari
मैच से पहले कहा, ‘मुझे लगता है शाट लगाने, स्वीप करने और बल्लेबाजी के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया है।' उन्होंने कहा, ‘कोच और सहयोगी सदस्यों से मेरी बातचीत काफी सकारात्मक रही है। मुझे अपनी फिटनेस से थोड़ी निराशा हुई है, मैं पिछले 12 से 14 महीने से फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं थोड़ा मजबूत भी हुआ हूं।' 

ब्रेथवेट हाल में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 82 गेंद में 101 रन की यादगार पारी खेल कर टीम को जीत के करीब ले गये थे। पारी के 49वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने की उनकी कोशिश हालांकि महंगी साबित हुई और वह सीमारेखा के पास लपके गए जिससे टीम ने पांच रन से मैच गंवा दिया। ब्रेथवेट ने कहा, ‘मेरे पास वहां बल्लेबाजी के लिए काफी समय था ऐसे में मैं अपने मुताबिक बल्लेबाजी कर सकता था। मैं आम तौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आता हूं और उस मैच में आखिरी ओवरों में पहुंचने से पहले ही मैंने 40-50 गेंद का सामना कर लिया था। मेरे लिये चुनौती भरा था मुझे हमेशा ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News