फुटबॉल मैच के दौरान महिला एंकर को भीड़ ने बोला- उतार दो कपड़े
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 04:06 PM (IST)
साउ पाउलो : इटली में नापोली और ब्रेशिया के बीच खेले गए फुटबॉल मैच दौरान तब महिला एंकर को शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा। जब भीड़ एकसुर में उन्हें कपड़े उतारने को बोलने लगी। 28 साल की स्पोटर््स एंकर डायल्टा लेओटो तब मैच शुरू करवाकर अपने रूम की ओर बढ़ रही थी तभी दर्शकों ने जोर-जोर से उन्हें उतार दो कपड़े जैसे शब्द बोलने शुरू कर दिए। दर्शकों की अजीब मांग डायल्टा पहले तो थोड़ा झेंप गई लेकिन जल्दी ही वह हंसते-हंसते मैदान से बाहर आ गई।
एंकर बनने से 10 साल पहले लेओटा मिस इटली सौंदर्य प्रतियोगिता में ‘मिस एलिगैंट’ का भी खिताब जीत चुकी हैं। उसके पास 2015 में रोम की लुइस यूनिवॢसटी से स्नातक की डिग्री भी है। डायल्टा बीते दिनों तब चर्चा में आई थी जब पता चला था कि उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी है। फिर कुछ महीने बाद ही उनका नाम इटली के मुक्केबाज डैनियल स्काॢडना के साथ जुड़ा।
डॉयल्टा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। खास तौर पर इंस्टाग्राम पर उनके 4.6 मिलियन फॉलोअर हैं। वह फुटबॉल ही नहीं बॉकिं्सग की रिपोॄटग करती हैं। इसी दौरान उकनी डैनियल के साथ मुलाकात हुई थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
Lors du match Naples-Brescia à San Paolo, l’influente présentatrice Diletta Leotta a été la cible de chants sexistes.
— Cindy Colmenares H (@C1ndy9) October 2, 2019
« ¡Fuori le tette, fuori le tette,... » « Montre les seins » chantent-Ils. La journaliste répond comme une pro et avec le sourire ????pic.twitter.com/cEa1Xcq3OY