फुटबॉल: नेमार की जगह दानी एल्वेस ब्राजील की कप्तानी करेंगे

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 02:20 PM (IST)

रियो डि जेनेरियो: (एएफपी) ब्राजील ने कोपा अमेरिका कप के लिए दिग्गज फुटबालर नेमार की जगह दानी एल्वेस को कप्तान बनाया है। ब्राजील के फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। 

सीबीएफ ने कहा, ‘कोच टीटे ने इस फैसले के बारे में नेमार को सूचित कर दिया है।' आठ बार के विजेता ब्राजील को 14 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में बोलविया, वेनेजुएला और पेरू के साथ रखा गया है। टीम इससे पहले कतर और होंडुरास के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News