CWC 19: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैक्ग्रा का बड़ा बयान, भारत के युवराज हो सकते है पांड्या

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 01:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि मौजूदा आईसीसी विश्व कप में हार्दिक पंड्या भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जैसी 2011 के सत्र में युवराज सिंह ने निभाई थी। युवराज ने 2011 में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हुए दूसरी बार भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।

PunjabKesari

मैक्ग्रा से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को युवराज सिंह की कमी खलेगी जिन्होंने 2011 में सफलतापूर्वक फिनिशर की भूमिका निभाई थी तो मैक्ग्रा ने कहा, ‘पंड्या वह भूमिका निभा सकते है, डीके (दिनेश कार्तिक) भी अच्छे फिनिशर है। मुझे लगता है उनके पास ऐसी टीम है जो अच्छा कर सकती है।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘उनके गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह अंतिम ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करते है। उनके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप में अच्छा कर सकती है। यह देखना होगा कि वे इंग्लैंड की हालात में कैसा खेलते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News