ऋषभ पंत को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग का बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली:  आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्रतिभा का धनी है और उसके अपनी परेशानियों से निजात पाने के लिए मानसिक कोच का सहारा लेना चाहिए। हॉग ने कहा, ‘निश्चित तौर पर जब ऋषभ पंत क्रीज पर होता है तो मैं अपना टेलीविजन खोल देता हूं। वह भरपूर मनोरंजन करता है।' 

ऋषभ पंत प्रतिभा के धनी

PunjabKesari, Brad Hogg
हॉग ने कहा, ‘उसका मसला यह है कि वह प्रतिभा के धनी हैं लेकिन उन्हें समझना होगा कि उसका कैसे इस्तेमाल करना है। वह मानसिक कोच के साथ काम कर सकता है। कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसा करते रहे हैं। उसके लिए यह सब कुछ दिमाग से जुड़ा है।' यह पूर्व खिलाड़ी बुधवार को ट्वटिर पर अपने प्रशंसकों के जवाब दे रहा था जहां उनसे पूछा गया कि क्या पंत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News