'आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था', पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने फिल्म पर कसा तंज

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 04:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में इस्तेमाल किए गए डायलॉग और दर्शकों के कारण आलोचनाओं से घिरी हुई है। फिल्म रामायण पर आधारित है जिसमें में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की वीएफएक्स, पात्रों के चित्रण के साथ-साथ संवादों के लिए कई धार्मिक समूहों, दर्शकों और फिल्म समीक्षकों द्वारा व्यापक रूप से आलोचना की गई है। अब इस फिल्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी लेते हुए कहा कि पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। 

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।' सहवाग का ट्वीट प्रभास की 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग का संदर्भ था। फिल्म में मुख्य किरदार बाहुबली को उसके ही चाचा कटप्पा ने मार डाला था और फिल्म इसी सवाल पर खत्म हुई थी कि कटप्पा ने अपने ही भतीजे को क्यों मारा। 

आदिपुरुष की बात करें तो ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। गौर हो कि सहवाग ने भारत ने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20आई मैच खेलते हुए क्रमशः 8586 रन, 8273 रन और 394 रन बनाए। टेस्ट में सहवाग के नाम 23 जबकि वनडे में 15 शतक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News