राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन अली कमर बने महिला टीम के मुख्य कोच

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत को मुक्केबाजी में राष्ट्रमंडल खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले मोहम्मद अली कमर को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जो इस पद पर काबिज होने वाले सबसे युवा कोच होंगे ।  दो महीने बाद 38 बरस के होने जा रहे अली कमर की नियुक्ति सोमवार की रात हुई जो शिव सिंह की जगह लेंगे । वह एक साल से अधिक समय से राष्ट्रीय शिविर में सहायक कोच थे । अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कमर रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की महिला टीम के कोच भी रह चुके हैं ।
PunjabKesari

उन्होंने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ यह मेरे लिए  हैरानी भरा था और मुझे कल रात ही पता चला । मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा ।’’ मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेल 2002 में स्वर्ण पदक जीतने वाले कमर इतालवी कोच रफेले बर्गामास्को के साथ काम करेंगे । उनके साथ सात सहायक कोच होंगे जिनमें एम सी मेरीकाम के ट्रेनर छोटे लाल यादव शामिल है । शिविर के लिए अपनी भावी योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा फोकस फिटनेस पर होगा । इस तरह के खेल में फिटनेस सबसे जरूरी है । मैं ट्रेनिंग कार्यक्रम में कुछ बदलाव करूंगा लेकिन पहले अपने साथी कोचों से बात करूंगा।’’     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News