पूर्व फुटबॉलर श्याम थापा कोविड-19 पॉजीटिव, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 03:42 PM (IST)

कोलकाता : भारत के पूर्व दिग्गज फारवर्ड और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति के चेयरमैन श्याम थापा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को पॉजिटिव नतीजे की रिपोर्ट आने के बाद 73 साल के थापा मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए।
मर्डेका टूर्नामेंट और बैंकॉक एशियाई खेल 1970 में भारत को कांस्य पदक दिलाने में मदद करने वाले थापा ने बताया- मुझे किसी चीज का स्वाद नहीं आ रहा था और भूख भी कम लग रही थी। मेरे परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव आया और एहतियाती कदम के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया। अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।
थापा को 20 मार्च को कोविड-19 का पहला टीका लगा था। उन्होंने कहा- दूसरा टीका कल लगना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News