अर्शदीप सिंह क्यों फेंकते हैं ज्यादा नो-बॉल, पूर्व 2 दिग्गजों ने बताई असली वजह

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 06:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उस समय फिर से फैंस के निशाने पर आ गए जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में 27 रन दिए। उन्होंने पहली गेंद नो-बॉल फेंकी जिसपर छक्का आया। अर्शदीप के नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने का खराब रिकाॅर्ड है। वहीं दो पूर्व दिग्गजों ने इसकी असली वजह बताते हुए गेंदबाज सुधार करने की सलाह दी।
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि अर्शदीप सिंह का लंबा रन-अप उन ओवर-स्टेप नो-बॉल के पीछे मुख्य कारण है।

भारत की हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कैफ ने कहा कि अर्शदीप की नो बॉल की समस्या का मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप है। कैफ ने कहा, "अर्शदीप का रन-अप लंबा है, जिसका मतलब है कि उन्हें कदम उठाने में परेशानी हो सकती है। वह वहां ऊर्जा भी बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए, उन नो-बॉलों के पीछे मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप है।" कैफ ने कहा कि अर्शदीप को बेसिक्स पर काम करना चाहिए और थोड़ा आराम से रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह एक अच्छा गेंदबाज है, जिसका रांची में दिन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा, “और जैसा कि वह बहुत अधिक साइड बदलते हैं, कभी अराउंड द विकेट तो कभी-कभी ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हैं। इसलिए, उन्हें बेसिक्स पर काम करने और थोड़ा आराम करने की जरूरत है। वह अच्छा गेंदबाज है लेकिन उसका दिन अच्छा नहीं रहा।''

संजय बांगड़ ने भी जताई सहमति
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कैफ के अर्शदीप की नो-बॉल समस्या के विश्लेषण से सहमति जताते हुए कहा कि उनका रन-अप जरूरत से ज्यादा लंबा है। उन्होंने कहा, “जैसा कैफ ने कहा, उनका रन-अप जरूरत से अधिक लंबा है। एक गेंदबाज को इसका पता लगाने की जरूरत है। अगर आप तेजी से आगे बढ़ रहे तेज गेंदबाज हैं और आपके शरीर में ज्यादा ताकत नहीं है तो मोमेंटम बनाने के लिए लंबी दूरी से दौड़ें।''

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप बहुत प्रभावी नहीं थे, उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी के बारे में थोड़ा सोचने की जरूरत है। बांगड़ ने कहा, "अर्शदीप आज ज्यादा प्रभावी नहीं थे। वह उन वाइड यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं जो बल्लेबाजों को परेशान करते हैं लेकिन आज, उन्होंने ज्यादातर स्लॉट में गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी के बारे में थोड़ा सोचने और समझदारी से निर्णय लेने की जरूरत है। यह एक सफर है।'' 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News