पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोंगिया के बेटे ने तोड़ डाला उनका 30 साल पुराना रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया के बेटे मोहित मोंगिया ने करीब 30 साल बाद अपने पिता के ही उच्चतम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मोहित ने मुंबई के खिलाफ 246 गेंदों में नाबाद 240 रनों की पारी खेली जो कि बड़ौदा की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उनके पिता नयन मोंगिया ने 1988 में केरल के खिलाफ बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 224 रन बनाए थे।

अपने बेटे की इस कामयाबी पर नयन मोंगिया का कहना है कि, ''मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है। मोहित शानदार खेल रहा है और वह इस रिकॉर्ड के योग्य भी है। बता दें कि नयन मोंगिया भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रह चुके हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 44 टेस्ट और 140 वनडे खेले थे। 

PunjabKesari

बन सकते हैं अगले स्टार
मोहित अपने पिता से क्रिकेट में एक कदम आगे बढ़ गए हैं और यदि यूं ही खेलते रहे तो आने वाले दिनों में उन्हें भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका भी मिल सकता है। वह इन दिनों कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा की अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और धूम मचाए हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News