पूर्व मिस्टर ओलंपिया शॉन रोडेन को पड़ा दिल का दौरा, 46 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व मिस्टर ओलंपिया शॉन रोडेन का कथित तौर पर 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरीकी बॉडी बिल्डर को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था। सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त करने वालों में संन्यास ले चुके अमरीकी बॉडी बिल्डर रिच गैस्पारी भी शामिल थे। 

गैस्पारी ने शनिवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन दिया, मिस्टर ओलंपिया शॉन रोडेन के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं।' वह हमेशा मेरे प्रति एक सज्जन व्यक्ति रहे हैं। बॉडीबील्डिंग में शॉन सबसे सौंदर्यपूर्ण शरीर वाले व्यक्तियों में से थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। 

उन्होंने 2018 में सात बार के ओलंपिया चैंपियन फिल हीथ को हराकर ओलंपिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं का सुपर बाउल जीता। वह 43 साल की उम्र में प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्रतियोगी भी थे। रोडेन पहली बार 1990 के दशक की शुरुआत में एक शौकिया के रूप में बॉडीबील्डिंग में शामिल हुए, जहां उन्होंने पूरे वर्षों में प्रतिस्पर्धा की। 2010 में रोडेन समर्थक बने, अपने पहले मिस्टर ओलंपिया में वह 11वें स्थान पर रहे। इसके बाद वह अगले वर्ष तीसरे स्थान पर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News