पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने इंग्लैंड के स्पिनरों को समझाया, कोहली एक नहीं 11 के बराबर है

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 09:16 AM (IST)

कोलकाता: पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों मोईन अली और आदिल रशीद को भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह देते हुए हमेशा कहा है कि कोहली अकेले ग्यारह के बराबर है। सकलेन पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार थे।

PunjabKesari
मोईन और रशीद दोनों ने कोहली को छह छह बार आउट किया है। सकलेन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा, ‘ये एक नहीं, ग्यारह है। मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है। वह अपने आप में एक एकादश है।' उन्होंने कहा,स‘लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव तुम पर नहीं, उस पर है। पूरी दुनिया उसे देख रही है।

वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं।' उन्होंने कहा, ‘नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अहंकार होगा। यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो उसके अहम को ठेस पहुंचेगी। ऐसे में उसे फंसाकर आउट किया जा सकता है। यह सब दिमागी खेल है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News