मोहन बागान के पूर्व सचिव मित्रा का निधन

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 11:51 AM (IST)

कोलकाता : मोहन बागान के दो दशक से भी अधिक समय तक महासचिव रहे अंजन मित्रा का निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मित्रा 72 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी सुजाता मित्रा और पुत्री सोहिनी मित्रा चौबे है। मित्रा 2014 में ‘बाइपास सर्जरी’ के बाद से ही कई परेशानियों से जूझ रहे थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली। मित्रा मई 1995 में बागान के महासचिव बने थे और अक्टूबर 2018 तक इस पद पर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News