फॉर्च्यून बरिशाल बना BPL 2024 का विजेता, कोमिला विक्टोरियन को फाइनल में हराया

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 09:44 PM (IST)

खेल डैस्क : बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 फॉर्च्यून बरिशाल के नाम हो गई है। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फॉर्च्यून ने कोमिला विक्टोरियन को 6 विकेट से हरा दिया। कोमिला ने पहले खेलते हुए मेहंदी इस्लाम के 35 गेंदों पर 38, जाकिर अली के 20 तो आंद्रे रसेल के 14 गेंदों पर 27 रन की बदौलत 154 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी फॉर्च्यून बरिशाल ने ओपनर तमित इकबाल (39) और मेहदी हसन मिराज (29) की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। इसके बाद कायल मायर्स ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाकर टीम को जीत की ओर धकेल दिया। फॉर्च्यून बरिशाल बीपीएल की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने 12 में से केवल 7 मुकाबले जीते थे लेकिन फाइनल में उन्होंने 12 में से 8 मुकाबले जीतने वाली कोमिला को हरा दिया।

कोमिला विक्टोरियन : 154-6 (20 ओवर)
कोमिला की शुरूआत खराब रही। ओपनर सुनील नेरेन 5, कप्तान लिटन दास 16 तो तौहीद 15 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स भी 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आऊट हो गए। मध्यक्रम में मेहदी इस्लाम ने 35 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर टीम को राहत दी। प्रमुख ऑलराऊंडर मोईन अली जब 3 रन बनाकर आऊट हो गए तो जाकिर अली और आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला। जाकिर ने 20 रन बनाए तो आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए और स्कोर 154 तक पहुंचा दिया। 
फॉर्च्यून की ओर से गेंदबाजी करते हुए कायल मायर्स ने 26 रन देकर 1, सैफुद्दीन ने 37 रन देकर 1, जेम्स फुलर ने 43 रन देकर 2 विकेट लीं। 
 

 


 

फॉर्च्यून बरिशाल : 157-4 (19 ओवर)
फॉर्च्यून की शुरूआत शानदार रही थी। कप्तान तमिम इकबाल ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर आठ ओवरों में पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। तमिम ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। मेहदी ने 29 रन बनाए। इसके बाद कायल मायर्स ने 30 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए और टीम को जीत की ओर धकेल दिया। मुशफिकुर रहीम ने भी 13 रनों का योगदान दिया।
कोमिला की ओर से मुस्तिफिजुर रहमान ने 31 रन देकर 2, मोईन अली ने 28 रन देकर 2 विकेट लीं। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोमिला विक्टोरियंस :
लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), सुनील नरेन, तौहीद हृदोय, महिदुल इस्लाम एंकोन, जेकर अली, जॉनसन चार्ल्स, मोइन अली, आंद्रे रसेल, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, रोहनात डौला बोरसन
फॉर्च्यून बरिशाल : मेहदी हसन मिराज, तमीम इकबाल (कप्तान), सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), काइल मेयर्स, डेविड मिलर, महमुदुल्लाह, जेम्स फुलर, ओबेद मैककॉय, मोहम्मद सैफुद्दीन, ताइजुल इस्लाम
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News