NZ vs PAK : घर में ट्राई सीरीज हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने फाइनल में 5 विकेट से पटका
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 10:33 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_22_33_024898953pakvsnz.jpg)
खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर तैयार है। पाकिस्तान ने घरेलू मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गई वनडे सीरीज गंवा दी है। शुक्रवार को फाइनल मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड में था जिसमें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 242 रन पर ही रोक दिया। उसके बाद महज 5 विकेट खोकर ही पाकिस्तान को फाइनल में धो दिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने अर्धशतक लगाए जबकि पाकिस्तान की ओर से नसीह शाह के लिए 2 विकेट टीम के काम नहीं आए।
पाकिस्तान 242 (49.3 ओवर)
पाकिस्तान को एक बार फिर से फखर जमां और बाबर आजम मजबूत शुरूआत नहीं दे पाए। फखर 10, सऊद शकील 8 तो बाबर आजम 29 रन ही बना पाए। इसके बाद मध्यक्रम में मोहम्मद रिजवान ने 76 गेंदों पर 46, सलमान आगा ने 65 गेंदों पर 45 तो तैय्यर ताहिर ने 38 रन बनाकर स्कोर 242 तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के शानदार रहे। उन्होंने 43 रन देकर 4 विकेट लीं। इसी तरह माइकल ब्रेसवेल और कप्तान सेंटनर को भी 2-2 विकेट मिले।
The Karachi crowd at the tri-series final 🏟️#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/bTDwxs0I82
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
न्यूजीलैंड 243/5 (45.2 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरे ही ओवर में विल यंग का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद ड्वेन कॉनवे ने 74 गेंदों पर 48, केन विलियमसन ने 49 गेंदों पर 34 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। न्यूजीलैंड को डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने अर्धशतक बनाकर राहत दी। मिचेल ने 57 तो टॉम लैथम ने 56 रन बनाए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर 45.2 ओवर में जीत हासिल कर ली।
नतीजा : न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड : विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के