ट्रैक कोच सालाजार पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए चार साल का प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 12:13 PM (IST)

लास एंजिलिस: मो फराह और गेलेन रुप जैसे स्टार ओलंपियन एथलीटों को कोचिंग देने वाले एथलेटिक्स कोच अल्बर्टो सालाजार पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) की चार साल की जांच और बंद दरवाजे के पीछे लंबे संघर्ष के बाद 61 साल के सालाजार को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया। 

यूएसएडीए ने साथ ही कहा कि सालाजार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे कई एथलीटों का उपचार करने वाले टेक्सास के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट जैफ्रे ब्राउन को भी चार साल के लिए निलंबित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News