फ्री स्टाइल शतरंज ग्रांड स्लाम टूर : विदित से जीते पर सिंदारोव से हारे प्रज्ञानन्दा

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फरबरी में जर्मनी में होने वाले पहले फ्री स्टाइल शतरंज टूर ग्रांडस्लाम टूर्नामेंट के एक स्थान के लिए हो रहे ऑनलाइन टूर्नामेंट के पहले प्ले ऑफ मुक़ाबले में भारत के आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती के बीच आपस में मुक़ाबला हुआ जिसमें प्रज्ञानन्दा नें बाजी मारते हुए क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया पर उज्बेकिस्तान के युवा खिलाड़ी सिंदारोव से हारकर प्रज्ञानन्दा भी स्पर्धा से बाहर हो गए । 960 शतरंज फॉर्मेट के यह मुक़ाबले विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन का खास प्रोजेक्ट है जिसे अब हम फ्री स्टाइल शतरंज के नाम से जानते है जिसमें मोहोरो की शुरुआती स्थिति बदल दी जाती है ।

जर्मनी मे होने वाले इसके 7,50,000 यूएस डॉलर की पुरुस्कार राशि वाले पहले पड़ाव मे नॉर्वे के कार्लसन के अलावा , विश्व चैम्पियन डी गुकेश , पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद , यूएसए के फबियानों करूआना,हिकारु नाकामुरा और लेवान अरोनियन, फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा, उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक, मेजबान जर्मनी के विन्सेंट केमर भाग ले रहे है जबकि एक साथ ऑनलाइन चयन स्पर्धा से तय होगा ।

कल रात हुए प्री क्वाटर फाइनल मे पहले भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें हमवतन विदित गुजराती को 3-1 से पराजित किया पर उसके बाद उन्हे उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव से 2-0 से हार का सामना करना । अब सिंदारोव सेमी फाइनल मे चीन के यू यांगयी से मुक़ाबला खेलेंगे जबकि दूसरे सेमी फाइनल मे रूस के यान नेपोमनिशि स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव का सामना करेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News