FIFA: टीम की जीत के बाद खुशी से कुछ यूं उछल पड़े फ्रांस के राष्ट्रपति

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 11:16 AM (IST)

मास्कोः विश्व कप में फ्रांस की खिताबी जीत से पहले और बाद में राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों को स्टेडियम, फिर मैदान पर और फिर चेंजिंग रूम में खिलाडिय़ों की जमकर हौंसला अफजाई करते हुए देखा गया।

PunjabKesari

फुटबाल प्रेमी 40 साल के मैक्रों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और क्रोएशिया की अपनी समकक्ष कोलिंदा ग्रेबर कितारोविच के साथ मास्को में विश्व कप फाइनल देखने के लिए मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने फ्रांस के प्रत्येक गोल का जमकर लुत्फ उठाया। 

PunjabKesari

मुकाबले की समाप्ति के बाद मैक्रों लुजनिकी स्टेडियक की पिच पर पहुंच गए। ट्राफी वितरण समारोह के दौरान तेज बारिश के बावजूद वह बिना छाते के ही मैदान पर डटे रहे जबकि पुतिन के ऊपर उनके एक सहयोगी ने छाता पकड़ा हुआ था।

PunjabKesari

फ्रांस का यह दूसरा विश्व कप खिताब है जिसके बाद देश भर की सड़कों पर जश्न मनाया जा रहा है। मैक्रों इसके बाद जश्न मनाने के लिए फ्रांस के चेजिंग रूम में भी पहुंचे और इस दौरान उनका डिफेंडर बेंजामिन मेंडी और स्टार मिडफील्डर पाल पोग्बा के साथ वीडियो काफी शेयर किया गया जिसमें वह खिलाडिय़ों के साथ ‘डैब’ करते हुए दिख रहे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News