जब गेल संन्यास लेगा तो विश्व क्रिकेट के लिए निराशाभरा दिन होगा : होप

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 04:26 PM (IST)

लीड्स : वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने अपना आखिरी विश्व कप खेल चुके क्रिस गेल के बारे में कहा कि जब यह विस्फोटक बल्लेबाज संन्यास ले लेगा तो क्रिकेट जगत को उनकी बड़ी कमी खलेगी। गेल ने अपने पांचवें और अंतिम विश्व कप का आखरी मैच गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त करने का फैसला किया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने कहा कि जब गेल अपने चमकदार करियर का अंत करेंगे तो वह विश्व क्रिकेट के लिए निराशाभरा दिन होगा। होप ने वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान पर 23 रन से जीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब वह संन्यास लेंगे तो संभवत: पूरे क्रिकेट जगत को उनकी खलेगी। यह क्रिकेट के लिए निराशाजनक दिन होगा।' मैन आफ द मैच चुने गए होप से पूछा गया कि उन्हें गेल की किन चीजों की कमी खलेगी, ‘संभवत: धूप के चश्मे। आप क्रिस की काफी चीजों को चुन सकते हैं।' 

PunjabKesari

आलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि जब वह पहली बार टीम में आए थे तब उन्हें इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज का महत्व पता नहीं था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं टीम में आया था तो वास्तव में वेस्टइंडीज क्रिकेट में क्रिस गेल के योगदान को नहीं समझ पाया था। यह खेदजनक है लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनके साथ समय बिताने और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में साथ में खेलने के बाद पता चला कि उनका मैदान के अंदर और बाहर कितना बड़ा आभामंडल है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News