वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान सीरीज के लिए घोषित की टी20 टीम, होप की गैरमौजूदगी में इसे मिली कप्तानी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली : क्वेंटिन सैम्पसन को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है, वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जो 19 से 22 जनवरी तक दुबई में खेली जाएगी। नियमित कप्तान शाई होप की गैरमौजूदगी में ब्रैंडन किंग टीम की कप्तानी करेंगे, जो अपने SA20 कमिटमेंट्स के कारण उपलब्ध नहीं हैं। 

होप उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस कारण से सीरीज से बाहर हैं, उनके साथ रोस्टन चेज, अकील हुसैन और शेरफेन रदरफोडर् भी हैं। 25 वर्षीय गयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज सैम्पसन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के बेहतरीन खिलाड़यिों में से एक थे, उन्होंने नौ मैचों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे। शमर जोसेफ और एविन लुईस भी टीम में वापस आ गए हैं, पिछली सीरीज में लगी चोटों से उबरने के बाद उन्हें खेलने की मंजूरी मिल गई है। 

अल्जारी जोसेफ, जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण भारत में टेस्ट सीरीज से बाहर थे, उन्हें रिहैबिलिटेशन में प्रगति के बावजूद टीम में शामिल नहीं किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि यह फैसला मेडिकल जांच के बाद एहतियात के तौर पर लिया गया है, तेज गेंदबाज को टी20 विश्व कप के लिए संभावित चयन से पहले निगरानी में रखा जाएगा। वकर्लोड मैनेजमेंट के तहत रोवमैन पॉवेल को जेसन होल्डर और रोमारियो शेफडर् के साथ सीरीज से आराम दिया गया है। 

मुख्य कोच डैरेन सैमी ने कहा कि अफगानिस्तान सीरीज भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सैमी ने कहा, 'उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धी मैच खेलने का अवसर आदर्श है, क्योंकि यह हमारी तैयारियों और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा, जो एक प्रतिस्पर्धी टी20 विश्व कप होगा।यह उन खिलाड़यिों को परखने के लिए एक अहम प्लेटफॉर्म भी है जो 2025 के आखिर में काफी समय तक नहीं खेल पाए थे, साथ ही उन खिलाड़यिों को भी जो फाइनल टीम के सिलेक्शन से पहले इस सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।' टीम 14 जनवरी को कैरेबियन से रवाना होगी और दो दिन बाद यूएई पहुंचेगी। 

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम : 

ब्रैंडन किंग (कप्तान), एलिक अथानाज़े, केसी काटर्ी, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जांगू, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, खैरी पियरे, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडन सील्स, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News