पहलवानों के प्रदर्शन पर गागुंली ने दी प्रतिक्रिया, बोले- उन्हें लड़ाई लड़ने दो

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 08:16 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा कुश्ती विवाद का ‘समाधान' हो जाएगा, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि पहलवानों को उनकी लड़ाई लड़ने देनी चाहिए।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से यहां जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

PunjabKesari

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इसका समाधान हो जाएगा। पहलवानों ने काफी पदक जीते हैं और देश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि इसका समाधान निकलेगा।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने सिर्फ अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में, मुझे एक बात का अहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News