गरबाइन मुगुरजुआ ने शिकागो ओपन का जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 05:06 PM (IST)

शिकागो : स्पेन की गरबाइन मुगुरजुआ ने ट्यूनिशिया की ओन्स जबेर को 3 सेट तक चले फाइनल में पराजित करके शिकागो फॉल टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीता। यह उनका इस सत्र में डब्ल्यूटीए टूर में दूसरा और करियर का नौवां खिताब है। इस साल मार्च में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली नौवीं वरीयता प्राप्त मुगुरजुआ ने 16वीं रैंकिंग की जबेर को 3-6, 6-3, 6-0 से हराया।

जबेर ने पहले सेट के चौथे गेम में मुगुरजुआ की सर्विस तोड़ी तथा बैकहैंड विनर से यह सेट अपने नाम किया। जबेर ने दूसरे सेट के शुरू में मुगुरजुआ की सर्विस तोड़कर 3-2 से बढ़त बनायी। मुगुरजुआ ने हालांकि इसके बाद अच्छी वापसी की और तुरंत ही ब्रेक प्वाइंट लेकर बराबरी कर दी। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में मुगुरजुआ को जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने जबेर को एक भी गेम नहीं जीतने दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News