गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली की कप्तानी, इस नए खिलाड़ी को मिली कमान

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली:  टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोमवार को अपनी टीम को एक झटका दे दिया है। गंभीर ने दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी छोड़ दी और उनके स्थान पर नितीश राणा को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई। गंभीर ने ट्वीट करके ये जानकारी दी, "अब किसी युवा को कप्तानी सौंपने का वक्त आ गया है और इसलिए डीडीसीए चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस भूमिका के लिए मेरे नाम पर विचार नहीं करें। मैं मैच जीतने के लिए पीछे से नए कप्तान की मदद करूंगा।" 
PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, Ranji Team, captaincy, Gautam Gambhir, Delhi team, Nitish Rana, command
चौबीस वर्षीय राणा मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.29 की औसत से रन बनाए हैं। ध्रुव शोरे को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने अब तक 21 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने एक अखबार से कहा, "गौतम ने राज्य टीम के मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी को बताया कि वह कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने किसी युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिये कहा। नितीश राणा टीम की अगुआई करेंगे, जबकि ध्रुव शोरे उनके साथ उप कप्तान होंगे।"
PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, Ranji Team, captaincy, Gautam Gambhir, Delhi team, Nitish Rana, command
दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 12 नवंबर से फिरोजशाह कोटला में खेलेगी। गंभीर को सत्र के शुरू में दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी अगुआई में टीम ने विजय हजारे फाइनल में जगह बनाई और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वयं लगभग 500 रन बनाए। पता चला है कि 37 वर्षीय गंभीर ने इसलिए आगे कप्तान पद पर नहीं बने रहने का फैसला किया, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस सत्र में सभी प्रथम श्रेणी मैचों में खेलेंगे या नहीं। गंभीर का कप्तान पद छोडऩे का फैसला इस बात का भी संकेत है कि वह लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। लेकिन शिखर धवन और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली को गंभीर की जरूरत पड़ेगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News