पांच हार के बाद गंभीर ने छोड़ी दिल्ली की कप्तानी, अब यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 04:43 PM (IST)

जालन्धर : आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी है। टीम कोच, मेंबरों के साथ गंभीर ने एक प्रेस कांफ्रैंस दौरान इसका खुलासा किया। गंभीर ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी रहेगी, क्योंकि हमारे पास कई अच्छे प्लेयर हैं जो अकेले ही मैच का पासा बदलने का दम रखते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। हम पांच मैच हार चुके हैं। टीम के खराब प्रदर्शन की मैं जिम्मेदारी लेता हूं। अब सही समय है कि योग हाथों में दिल्ली का नेतृत्व हो। अब दिल्ली की कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे।

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान के रूप में दो बार खिताब जीतने वाले गंभीर का स्वयं का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पांच पारियों में केवल 85 रन बनाए हैं जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में खेली गई 55 रन की पारी भी शामिल है। वह पिछली चार पारियों में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ 23 वर्षीय अय्यर ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक जमाए लेकिन इनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News