रोहित और विराट के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने की उम्मीद नहीं : गावस्कर

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:23 PM (IST)

मुंबई : भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने वनडे करियर को आगे बढ़ाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि वे लंबे समय तक खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें 2027 विश्व कप में दोनों के खेलने की उम्मीद नहीं है। 

रोहित और विराट ने भारत के कैरेबियाई सरजमीं पर 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल वनडे में ही सक्रिय रहेंगे। रोहित 50 ओवर के खेल में तीन दोहरे शतकों के साथ सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं जबकि कोहली ने वनडे प्रारूप में 51 शतक लगाए हैं। दोनों ही इस प्रारूप में काफी सफल हैं। फिर भी महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को नहीं लगता कि रोहित और विराट के लिए 2027 विश्व कप में खेलना व्यावहारिक रूप से संभव है। गावस्कर ने कहा कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि चयनकर्ताओं को लगता है कि वे टीम में कितना योगदान दे सकते हैं। 

गावस्कर ने कहा, 'वे खेल के इस प्रारूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर से, चयन समिति शायद 2027 विश्व कप को ध्यान में रखेगी। वे देखेंगे कि क्या वे 2027 विश्व कप के लिए टीम में शामिल हो पाएंगे। क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जैसा वे दे रहे हैं? यह चयन समिति की विचार प्रक्रिया होगी। अगर चयन समिति सोचती है कि 'हाँ, वे कर सकते हैं', तो वे दोनों इसके लिए मौजूद होंगे।' 

गावस्कर ने कहा कि मौजूदा फॉर्म में रोहित और कोहली दोनों ही टीम में नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे। मैं बहुत ईमानदार हूं। लेकिन, कौन जानता है, अगले एक साल में अगर वे शानदार फॉर्म में आ जाते हैं और अगर वे लगातार शतक बनाते रहते हैं, तो भगवान भी उन्हें नहीं हरा सकते।' 

खराब फॉर्म के अलावा रोहित को अपनी फिटनेस से भी निपटना होगा, जिसके कारण मुंबई इंडियंस ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अधिकांश मैचों में प्रभावशाली विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया है। हालांकि कोहली के मामले में फिटनेस कोई चिंता का विषय नहीं है और वह आईपीएल में 11 मैचों में 505 रन बनाकर शीर्ष फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन भारत में 2023 विश्व कप के बाद से उनका वनडे फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2027 विश्व कप में खेलने की इच्छा व्यक्त की है, यह देखना बाकी है कि वह अपने आप को बहुत कम खेल समय के साथ मैच के लिए फिट कैसे बनाए रखते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News