वायरल "Tum Tum" गाने को गावस्कर-कार्तिक ने दिया क्रिकेट का ट्विस्ट (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 04:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: जब सोशल मीडिया की बात आती है तो भारतीय क्रिकेटर अक्सर इस प्लेटफॉर्म पर छाए रहते हैं। भारतीय क्रिकेटरों में से शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तमिल गाना "टुम टुम" काफी वायरल हो रहा है और कोई भी सोशल मीडिया पर वायरल गाने पर भारतीय क्रिकेटर अपना अनोखा ट्विस्ट ना दें, ऐसा कैसे हो सकता है। इस गाने को महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर और दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट का ट्विस्ट दिया है।
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें दिनेश कार्तिक टी20 अंदाज में छक्के लगाने का इशारा कर रहे हैं, जबकि सुनिल गावस्कर टेस्ट अंदाज में ड्राइव लगाकर चौके बटौरने का इशारा कर रहे हैं। इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दिनेश कार्तिक ने इस वीडियो के कैप्शन लिखा है, " टी20 या टेस्ट, आप कौनसी साइड पर हैं?"
गौरतलब है कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपनी खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में मौका दिया गया था, जहां उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद उन्हें टीम की योजनाओं से बाहर कर दिया गया था। कार्तिक की अब कोशिश रहेगी कि वह आईपीएल 2023 में अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में वापसी करें।