क्रिकेट मैदान पर गिटार बजाकर सेलिब्रेशन, जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:48 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने दूसरे वनडे शतक को क्रिकेट मैदान पर गिटार बजाकर सेलिब्रेट किया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंतिम राउंड-रॉबिन मुकाबले में जेमिमा ने सिर्फ 89 गेंदों में अपना शतक बनाया। शतक पूरा करने के बाद जेमिमा ने अपना हेलमेट हटाया और ड्रेसिंग रूम की दिशा में फ्लाइंग किस उड़ाया। फिर उन्होंने अपने बल्ले को गिटार की तरह पकड़कर जश्न मनाया। उन्होंने जनवरी की शुरुआत में राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक पूरा करने के बाद भी ऐसा ही जश्न मनाया था। मुंबई की इस खिलाड़ी ने 101 गेंदों पर 123 रन की अपनी पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया।
this has been an incredibly auraful performance from jemimah my heart is so full i see rainbows everywhere even though it's midnight how crazy is that pic.twitter.com/6AP6g6bZfY
— kay🪿 (@mandhanamp4) May 7, 2025
वनडे में शतक लगाने वाली भारतीय महिलाएं
स्मृति मंधाना- 10 शतक
मिताली राज- 7 शतक
हरमनप्रीत कौर - 6 शतक
पुनम राउत- 3 शतक
जया शर्मा - 2 शतक
जेमिमा रोड्रिग्स - 2 शतक
थिरुश कामिनी - 2 शतक
A century that had it all — pressure, poise, perfection 💯🫡
— FanCode (@FanCode) May 7, 2025
Jemimah Rodrigues steps up for India in style 🇮🇳@BCCIWomen @JemiRodrigues @DelhiCapitals @ESPNcricinfo#JemimahRodrigues #SAvIND #WomensTriNationSeries2025 pic.twitter.com/g2myPT6o8c
ऐसा रहा मुकाबला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए जेमिमा रोड्रिग्ज के ताबड़तोड़ शतक और दीप्ति शर्मा के 93 रन की बदौलत पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 337 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम डर्कसन और कप्तान क्लो ट्रायॉन के अर्धशतकों के बावजूद निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाई। भारत अब लीग स्टेज के 4 में से तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने लीग के तीन मैच में हार झेली है। अब फाइनल मुकाबला 11 मई को कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा।
प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा-
मुझे लगता है कि साल अभी शुरू ही हुआ है, मैं इसे जारी रखना चाहती हूँ, मेरा लक्ष्य विश्व कप है, अपने माता-पिता के सामने स्कोर करना बहुत खास है। हमने तीन विकेट खो दिए, बस साधारण क्रिकेट खेलने की कोशिश की, लेकिन मैं सिर्फ रन बनाने की कोशिश कर रही थी, स्मृति और दीप्ति के साथ साझेदारी अच्छी थी, उसने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगता है कि यह सिर्फ खेल के प्रति आत्मविश्वास और समझ है। पहले, अगर मैं 4-5 डॉट बॉल खेलती थी, तो मैं घबरा जाती थी और अपना विकेट खो देती थी, अलग-अलग लीग और अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने से मुझे मदद मिली है। मैं दीप्ति से बात कर रही थी और हम 40वें ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे। बहुत गर्मी है, मैं बस इसे सरल रखना चाहती हूं, धीरज और ताकत से भरपूर, अपना ध्यान वनडे क्रिकेट पर केंद्रित रखना चाहती हूं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, अमनजोत कौर, शुचि उपाध्याय
दक्षिण अफ्रीका महिला : तजमिन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, सुने लुस, मियां स्मिट, नोंदुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन (कप्तान), एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा