जॉर्ज लिंडे की जोरदार पारी, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से दूसरा टी-20 जीता

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:09 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : जॉर्ज लिंडे के हरफनमौला खेल के साथ एडिन मार्कराम की 54 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। लिंडे ने 20 रन की नाबाद पारी खेलने से पहले तीन विकेट भी झटके। दक्षिण अफ्रीका के लिए लिजार्ड विलियम्स ने भी तीन विकेट लिए। 

George Linde, South Africa vs Pakistan, South Africa vs Pakistan 2nd T20I, Pakistan tour of South Africa 2021,  Heinrich Klaasen, Babar Azam

पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम की 50 रन की पारी के बाद भी 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीका ने महज 14 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद पाकिस्तान को शुरूआती तीनों झटके मैन ऑफ द मैच लिंडे ने दिए। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर शानदार लय में चल रहे मोहम्मद रिजवान को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा।

George Linde, South Africa vs Pakistan, South Africa vs Pakistan 2nd T20I, Pakistan tour of South Africa 2021,  Heinrich Klaasen, Babar Azam

लिंडे ने इसके बाद शरजील खान (8) को भी चलता किया। कप्तान बाबर आजम और अनुभवी मोहम्मद हफीज (32) की साझेदारी ने शुरूआती झटकों के बाद पारी को संभाल लिया था। लिंडे ने 11वें ओवर में हफीज को आउट कर तीसरे विकेट के लिए 58 रन की उनकी साझेदारी को तोड़ा। बाबर ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। विलियम्स ने इस दौरान फहीम अशरफ (पांच), हसन अली (12) और मोहम्मद नवाज (दो) को सस्ते में पवेलियन भेजा।

George Linde, South Africa vs Pakistan, South Africa vs Pakistan 2nd T20I, Pakistan tour of South Africa 2021,  Heinrich Klaasen, Babar Azam

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मार्कराम ने 7 चौके और 3 छक्के जडित 30 गेंद की पारी में 54 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए जानेमन मलान (15) के साथ 4.3 ओवर में 44 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरूआत दिलाई। कप्तान हेनरिच क्लासेन (नाबाद 36) और लिंडे ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 36 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। क्लासेन ने 21 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि लिंडे ने 10 गेंद की पारी में दो छक्के जड़े। श्रृंखला का तीसरा मैच 14 अप्रैल को खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News