गिलक्रिस्ट ने इस भारतीय मूल की नर्स के बांधे तारीफों के पुल, बोले- आपका काम शानदार

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 11:18 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से दिग्गज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां वह भारतीय मूल की नर्स शेरॉन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद क्रिकेट के गलियारों से लेकर फैंस के बीच इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है।

Adam Gilchrist gives a shout out to Sharon Vergese a nurse from @UOW who has been working as an #agedcare worker during #COVID-19. https://t.co/NfT0Q7G6P8

To discover more stories like this follow #InAusTogether #InThisTogether. #studyaustralia @gilly381 @AusHCIndia @dfat

— Austrade India (@AustradeIndia) June 2, 2020

दरअसल, ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट कमीशन द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में गिलक्रिस्ट ने कहा, 'शेरॉन मैं तुम्हें तुम्हारी निस्वार्थ सेवा के लिए बधाई देना चाहता हूं। पूरा ऑस्ट्रेलिया, पूरा भारत और सबसे महत्वपूर्ण तुम्हारा परिवार तुम पर गर्व करेगा। बधाई और इसी तरह काम करती रहो। हम सब आपके साथ हैं।' बता दें, शेरॉन ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर वॉलॉन्गॉन्ग में काम कर रही हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा है कि शेरॉन 'दयालुता' का भाव दिखा रही हैं। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। वही अगर भारत के डाक्टरों और नर्सों की विदेश में जमकर सरहाना की जा रही हैं, उनके काम को लेकर।

एडम का यूं रहा क्रिकेट करियर
PunjabKesari
आपको बता दें कि गिलक्रिस्ट  ने अपने करियर में 96 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 5570 रन बनाए। टेस्ट में सहवाग के नाम 17 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा टेस्ट में गिली का औसत रेंट काफी तेज रहा है। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो उनके नाम 287 मैचों में 9619 रन दर्ज है जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक ठोकने में सफल रहे। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में एडम ने 13 मैच खेलकर 272 रन बनाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News