मैं तो नेट्स में उन्हें देखकर हैरान हो गया था, बटलर ने की इस बललेबाज की तारीफ

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 12:35 AM (IST)

अहमदाबाद : राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार जीत को टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैदानी प्रदर्शन बताया। बटलर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की तारीफ की, साथ ही GT के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की जमकर प्रशंसा की। संपूर्ण प्रदर्शन पर बटलर ने कहा कि हां, यह काफी हद तक संपूर्ण प्रदर्शन था। यह हमारा मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस सीजन हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन राशिद खान का शानदार कैच ने माहौल सेट कर दिया। उन्होंने फील्डिंग में सुधार को जीत का बड़ा कारण बताया।

 

टॉप ऑर्डर की आक्रामक बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा कि हमारे टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। वे पारंपरिक तकनीक के साथ खेलते हैं, क्रीज पर टिकते हैं, लेकिन आज उनकी तेज स्कोरिंग ने सबको हैरान कर दिया। क्लासिकल शॉट्स के साथ इतनी तेजी से रन बनाना खास था। वहीं, साई सुदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले दिन नेट्स में उन्हें देखकर मैं उनकी प्रतिभा से हैरान था। उनका दिमाग शांत है, वे मेहनती हैं और अपनी बल्लेबाजी को अच्छे से समझते हैं। हर दिन नम्रता के साथ काम करते हैं। उनकी निरंतरता शानदार है, और वे इसका फल पा रहे हैं।

 

इसके बाद गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए बटलर ने कहा कि वह बेसिक्स को बखूबी निभाते हैं। उनकी लाइन शानदार है, बल्लेबाजों को चौड़ाई नहीं देते। वे लेंथ मिक्स करते हैं, बाउंस और यॉर्कर का इस्तेमाल करते हैं। गुड लेंथ पर वे बहुत अनुशासित और सटीक हैं। बटलर ने फील्डिंग को गुजरात का सुधार क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि आज की फील्डिंग शानदार थी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी 10 मैचों में बेहतरीन रही है। टूर्नामेंट के इस चरण में कैच और छोटी चीजें मैच का रुख बदल सकती हैं। राशिद का ट्रैविस हेड का विकेट गेम-चेंजर था। अगर हम फील्डिंग को और बेहतर करें और बल्ले-गेंद के मानक बनाए रखें, तो हम सही दिशा में बढ़ेंगे। आगामी मैच पर बटलर ने कहा कि मुंबई इंडियंस फॉर्म में है, शानदार लय में चल रही है। वानखेड़े में उनके खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News