ईशान के दोहरे शतक पर गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया हुईं फिदा, इंस्टाग्राम पर डाली स्पेशल स्टोरी
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 04:37 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में युवा बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला खूब चला। उन्होंने यहां इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं इसके बाद उन्होंने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। ईशान किशन ने मैच में 131 गेंदों में 210 रन की पारी खेली। इसी के साथ ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया, उन्होंने मात्र 126 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ईशान की इस खास पारी पर उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी पूरी तरह फिदा हो गईं और उन्होंने ईशान के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी एक स्टोरी में पहले ईशान किशन की फोटो डाली है और फिर इसके अगली वाली स्टोरी पर इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ईशान किशन की एक स्पेशल स्टोरी डाली है।
ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया एक मॉडल हैं, वह साल 2017 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और 2018 में मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। वह पहले भी ईशान किशन की कई खास पारियों पर इंस्टाग्राम के जरिए प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।