महिला विश्व कप 2025: वन्तिका अग्रवाल ने पूर्व विश्व चैम्पियन अन्ना को टाईब्रेक में हराया, पद्मिनी और प्रियंका हुईं बाहर

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:49 PM (IST)

बातुमी , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) भारत की इंटरनेशनल मास्टर वन्तिका अग्रवाल ने महिला विश्व कप 2025 के दूसरे राउंड के टाईब्रेक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14वीं महिला विश्व चैम्पियन ग्रांड मास्टर उक्रेन की अन्ना उशेनीना को 4.5-3.5 से मात देकर तीसरे राउंड में जगह बना ली। वन्तिका अब तीसरे राउंड में पूर्व विश्व रैपिड और तीन बार की विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन रूस की ग्रांड मास्टर कटेरिना लाग्नो से भिड़ेंगी। अब तक फिलहाल भारत की शीर्ष पांचों महिला खिलाड़ी तीसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रही है । 

पहले रैपिड टाईब्रेक में वन्तिका ने ड्रॉ खेला, जबकि दूसरे में जीत का सुनहरा मौका चूक गईं। इसके बाद उन्होंने पहला 10+10 रैपिड जीता, दूसरा हारा। पर 5+3 ब्लिट्ज में उन्होंने पहला गेम जीता और दूसरा ड्रॉ कर सीरीज़ अपने नाम की।

वहीं, इंटरनेशनल मास्टर पद्मिनी राउत पूर्व विश्व चैम्पियन स्विट्ज़रलैंड की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ 4.5-3.5 से हारकर बाहर हो गईं। पद्मिनी ने पहले 10+10 रैपिड में बढ़त बनाई थी लेकिन फिर निर्णायक मौकों पर चूक गईं। दूसरी ओर, डेब्यू कर रहीं वुमेन इंटरनेशनल मास्टर प्रियांका के को पोलैंड की आईएम क्लाउडिया कुलोन के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।

दिन का सबसे बड़ा उलटफेर कज़ाकिस्तान की आईएम मेरुएर्त कामालिदेनोवा ने किया, जिन्होंने गत चैम्पियन रूस की ग्रांड मास्टर अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना को 2.5-1.5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसका मतलब है कि इस बार महिला विश्व कप को एक नई विजेता मिलेगी।

अब भारत की कोनेरु हम्पी तीसरे राउंड में पोलैंड की क्लॉडिया कुलोन से , हरिका द्रोणावल्ली ग्रीस की स्टावरौला से ,दिव्या सर्बिया की नई यूरोपीय चैम्पियन आईएम टेओडोरा इनजाक से, वैशाली रमेशबाबु यूएसए की यिप करिसा से तो वन्तिका अगरवाल रूस की लागनों काटेरयाना से टकराएँगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News