गोल्ड्मनी एशियन रैपिड शतरंज – प्ले ऑफ पहुंचे अर्जुन , भारत के पहले खिलाड़ी बने

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 11:06 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर को शुरू हुए सात माह हो चुके है और इस समय इसका  सातवाँ पड़ाव गोल्ड्मनी एशियन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट चल रहा है । प्रतियोगिता के तीसरे दिन राउंड रॉबिन सिस्टम के आखिरी 5 राउंड खेले गए और कुल 15 राउंड के बाद 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मे पहुँच गए तो 8 खिलाड़ी एक बार फिर बाहर हो गए । खैर टूर के इतिहास मे पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 8 मे जगह बनाते हुए प्ले ऑफ मे पहुँच गया है ,और यह कारनामा किया है पहली बार इसका हिस्सा बने 17 वर्षीय अर्जुन एरिगासी नें , उन्होने अंतिम दिन अपने सभी मुक़ाबले ड्रॉ खेले जिसमें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से खेला उनका ड्रॉ बेहद खास रहा इसके अलावा उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि ,रूस के पीटर स्वीडलर , यूएसए के वेसली सो और यूएई के सलेम सालेह से भी उन्होने अंक बांटा । अर्जुन कुल 8 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर क्वाटर फाइनल मे पहुँचने मे सफल रहे ।

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती नें अंतिम दिन चीन की हाउ ईफ़ान को हराकर अच्छी शुरुआत की उसके बाद रूस के पीटर स्वीडलर पर जीत , वेसली सो से ड्रॉ से उनके प्ले ऑफ पर पहुँचने की उम्मीद जागी पर सलेम सालेह से ड्रॉ और कार्लसन से मिली हार से वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गए ।

15 वर्षीय गुकेश डी नें एक बार फिर सबको प्रभावित किया तो अधिबन भास्करन नें अंतिम दिन अनीश गिरि और पोलैंड के जान डुड़ा को हराकर अंतिम दिन अच्छा खेल दिखाया ।

कुल 15 राउंड के बाद यूएसए के लेवोन आरोनियन 10.5 अंक ,रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 10 अंक ,चीन के डिंग लीरेन 9.5 अंक , नॉर्वे के मेगनस कार्सलन और यूएसए के वेसली सो 9 अंक ,पोलैंड के जान डुड़ा ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और भारत के अर्जुन इरीगासी 8 अंक बनाकर क्वाटर फाइनल मे पहुँचने मे कामयाब रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News