सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल Round 2 : जर्मनी के लेव ने तीसरे वरीय किरिल को हराया , भारत के भरत की दूसरी जीत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 02:21 PM (IST)
ओलबिया, इटली ( निकलेश जैन ) कल से शुरू हुए सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल में दूसरे दिन 40 देशो के लगभग 300 खिलाड़ियों के बीच हुए मुक़ाबले में लगातार दूसरे दिन बड़े उलटफेर देखने को मिले ।
मास्टर्स वर्ग में दूसरे दिन ही टॉप सीड खिलाड़ी स्लोवेनिया के वल्दिमीर फेडोसीव अपनी वरीयता कायम नहीं रख पाये और उन्हे नॉर्वे के 41वे वरीय बेंजामिन हलडोरसेन नें आधा अंक बांटने पर मजबूर कर दिया । वहीं तीसरे बोर्ड पर दिन का सबसे बड़ा उलटफेर सामने आया जब रोमानिया के तीसरे वरीय सावचेंकों किरिल को जर्मनी के 42वें वरीय लेव यांखेलविच नें पराजित करते हुए दिन का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया ।
हालांकि प्रमुख खिलाड़ियों में दूसरे वरीय हंगरी के सनन सुगिरोव नें मेजबान इटली के वालेरिओ कार्नीकेली को पराजित करते हुए और चौंथे वरीय स्पेन के एलन पीचोट नें इटली के गेब्रियल लूमाची को पराजित करते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है । भारतीय खिलाड़ियों में भरत सुब्रमण्यम नें इज़राइल के वागमन रॉय को मात देते हुए दूसरी जीत दर्ज की तो 50वीं वरीय वन्तिका अग्रवाल नें नौवे वरीय स्पेन के मकसीम चिगेव को ड्रॉ पर रोका ।