सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल Round 2 : जर्मनी के लेव ने तीसरे वरीय किरिल को हराया , भारत के भरत की दूसरी जीत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 02:21 PM (IST)

ओलबिया, इटली ( निकलेश जैन ) कल से शुरू हुए सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल में दूसरे दिन 40 देशो के लगभग 300 खिलाड़ियों के बीच हुए मुक़ाबले में लगातार दूसरे दिन बड़े उलटफेर देखने को मिले ।

PunjabKesari

मास्टर्स वर्ग में दूसरे दिन ही टॉप सीड खिलाड़ी स्लोवेनिया के वल्दिमीर फेडोसीव अपनी वरीयता कायम नहीं रख पाये और उन्हे नॉर्वे के 41वे वरीय बेंजामिन हलडोरसेन नें आधा अंक बांटने पर मजबूर कर दिया । वहीं तीसरे बोर्ड पर दिन का सबसे बड़ा उलटफेर सामने आया जब रोमानिया के तीसरे वरीय सावचेंकों किरिल को जर्मनी के 42वें वरीय लेव यांखेलविच नें पराजित करते हुए दिन का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया ।

PunjabKesari

हालांकि प्रमुख खिलाड़ियों में दूसरे वरीय हंगरी के सनन सुगिरोव नें मेजबान इटली के वालेरिओ कार्नीकेली को पराजित करते हुए और चौंथे वरीय स्पेन के एलन पीचोट नें इटली के गेब्रियल लूमाची को पराजित करते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है । भारतीय खिलाड़ियों में भरत सुब्रमण्यम नें इज़राइल के वागमन रॉय को मात देते हुए दूसरी जीत दर्ज की तो 50वीं वरीय  वन्तिका अग्रवाल नें नौवे वरीय स्पेन के मकसीम चिगेव को ड्रॉ पर रोका ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News