फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप – पहला मुकाबला ड्रॉ, जू और तान के बीच संतुलित शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:04 PM (IST)

शंघाई, चीन ( निकलेश जैन ) फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2025 का आज पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें मौजूदा चैंपियन चीन की जू वेनजुन ने सफेद मोहरों से और पूर्व विश्व विजेता और वर्तमान चैलेंजर तान झोंगयी ने काले मोहरों से खेल की शुरुआत की। मुकाबला सिसिलियन डिफेंस, फ्रेंच वेरिएशन में गया और 39 चालों के बाद बिना किसी बड़े उलटफेर के ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

खेल की शुरुआत दोनों खिलाड़ियों ने तेज़ गति से की, लेकिन 9वीं चाल पर जू की ऊंट की चाल ने तान को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी धीरे-धीरे नई स्थिति में पहुंचे, जहां मुकाबला संतुलित दिखा। जू ने आक्रामक रुख दिखाया, लेकिन तान ने ठोस बचाव करते हुए स्थिति को संभाले रखा।

एक समय जू के पास एक अतिरिक्त प्यादा लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने जोखिम न लेते हुए सुरक्षित विकल्प चुना। खेल में क्वीनों की अदला-बदली के बाद स्थिति बिल्कुल बराबर हो गई, और दोनों खिलाड़ी ड्रा पर सहमत हो गईं। अब कल तान सफ़ेद मोहोरो से खेल की शुरुआत की ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News